मुंबई, 23 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक भूखंड को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी परिवार ने कथित तौर पर 38 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी और उसके परिवार के तीन सदस्यों को घायल कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर सिडको इलाके की संभाजी कॉलोनी में प्रमोद पडसावन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।
प्रमोद के पिता रमेश पडसावन (60) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का हवाला देते हुए, अधिकारी ने कहा कि उनके परिवार का काशीनाथ निमोने और उनके रिश्तेदारों के साथ पिछले कुछ वर्षों से एक भूखंड को लेकर विवाद चल रहा है।
अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को, रमेश ने अपने घर के सामने स्थित भूखंड पर निर्माण सामग्री रखी, जिस पर काशीनाथ ने आपत्ति जताई।
उन्होंने बताया कि काशीनाथ, उसके पिता, पत्नी शशिकला और बेटे ध्यानेश्वर, गौरव और सौरभ रमेश को गालियां देने लगे। जब रमेश का बेटा प्रमोद बाहर आया, तो काशीनाथ के परिवार के लोगों ने उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
अधिकारी ने कहा कि ध्यानेश्वर ने चाकू निकाला और प्रमोद पर कई वार किए। जब पडसावन परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर निकले, तो आरोपियों ने उन पर भी चाकुओं, डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया।
अधिकारी के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रमोद को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रमेश और उनके पोते रुद्र को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रमेश की पत्नी भी कथित हमले में घायल हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी परिवार के गिरफ्तार सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।
भाषा राजकुमार देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.