नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) दिल्ली के द्वारका में ‘अर्बन एक्सटेंशन रोड-2’ पर शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण कई वाहनों की हुई टक्कर में एक टैक्सी में सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान पंजाब के चन्नूवाला गांव निवासी छज्जू सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि जब यह घटना हुई उस वक्त सिंह अपने बेटे अमनदीप सिंह को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर छोड़ने जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह झारोदा कलां के पास हुई इस दुर्घटना के बारे में बाबा हरिदास नगर थाने को सूचना मिली।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि झारोदा कलां से हवाई अड्डे की ओर जाने वाले मार्ग पर घने कोहरे की वजह से कई वाहनों की टक्कर हो गई थी।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के संबंध में पूछताछ के दौरान पता चला कि पंजाब में पंजीकृत यह टैक्सी सबसे अंत में टकराने वाली गाड़ी थी और इस वाहन में चालक और सिंह सहित पांच लोग सवार थे।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हुए सिंह को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि वाहन में सवार अन्य लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले में कानूनी कार्यवाही जारी है।
भाषा प्रचेता जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
