गोलाघाट (असम), 26 फरवरी (भाषा) असम के गोलाघाट जिले के बोकाखात में शनिवार को जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला गुजर रहा था उस दौरान एक व्यक्ति एक सरकारी वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने घटना की अभी पुष्टि नहीं की है।
कोविंद का काफिला बोकाखात में एक अस्थायी हेलीपैड से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के कोहोरा रेंज की ओर जा रहा था तभी बोकाखात के मिलनपुर के रहने वाले रामेश्वर रबीदास एनएच-37 किनारे इंतजार कर रहे थे।
बाद में, स्थानीय लोगों ने एक एम्बुलेंस बुलायी और आवश्यक औपचारिकताओं के लिए शव को नजदीकी अस्पताल भेजा। स्थानीय टीवी चैनलों ने सड़क पर खून से लथपथ पड़े व्यक्ति के दृश्य दिखाये।
हेलीपैड पर कोविंद की अगवानी करने वाले और काफिले के साथ सफर करने वाले असम के कृषि मंत्री एवं बोकाखात के विधायक अतुल बोरा ने दुर्घटना की पुष्टि की।
बोरा ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”हां, मैंने उस दुर्घटना के बारे में सुना है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। लेकिन मुझे नहीं पता कि किसके एस्कॉर्ट वाहन ने उसे टक्कर मारी। मेरे साथ आज कोई एस्कॉर्ट वाहन नहीं चल रहा था और मेरे वाहन ने उसे टक्कर नहीं मारी।”
बाद में उन्होंने ट्वीट किया, ”यह जानकर दुख हुआ कि आज काजीरंगा इलाके में सरकारी प्रशासन के एक वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। अधिकारी दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवार की मदद कर रहे हैं।”
काफी कोशिशों के बाद भी पुलिस की ओर से घटना की पुष्टि प्राप्त नहीं हो सकी।
राष्ट्रपति तेजपुर विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व का दौरा करने और इसके बागोरी रेंज में जीप सफारी के लिए शनिवार को बोकाखात पहुंचे।
कोविंद उद्यान में अपने रात्रि प्रवास के दौरान, जंगल की रक्षा के लिए विभिन्न सरकारी पहलों पर चर्चा करने के अलावा, वहां संरक्षण पर एक फोटो और अभिलेखीय प्रदर्शनी देखेंगे। वह शनिवार की रात काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में असम पुलिस गेस्ट हाउस में बिताएंगे और रविवार सुबह अपने परिवार के साथ हाथी सफारी पर जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि वह दिन में बाद में असम से रवाना होंगे।
भाषा जोहेब अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.