नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) पूर्वोत्तर दिल्ली के अंकुर एन्क्लेव में बृहस्पतिवार सुबह एक आवासीय इमारत में आग लग गई, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर हरित पटाखों के अवैध निर्माण के लिए किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 8.43 बजे मेन नाला रोड स्थित मकान संख्या 108 में घटी। इसमें घायल रिजवान का इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दिल्ली अग्निशामक सेवा को भी सूचित कर दिया गया।
आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया।
आधिकारियों ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे आसपास की इमारतों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मकान मालिक ने भूतल को एक कबाड़ व्यापारी को किराए पर दिया था जबकि पहली मंजिल का इस्तेमाल कथित तौर पर अवैध काम के लिए किया जा रहा था।
अपराध शाखा और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के दल मौके पर पहुंच कर आग लगने का कारण पता लगा रहे हैं और अवैध गतिविधि की जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी गई है और आगे की जांच जारी है।
भाषा
वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.