मुंबई, आठ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में गणपतिपुले समुद्र तट के पास अरब सागर में 26 वर्षीय एक व्यक्ति डूब गया, जबकि उसके दो दोस्तों को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम करीब पांच बजे हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान मुंबई के गोवंडी उपनगर निवासी प्रफुल्ल दिनेश त्रिमुखे के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया, ‘एक निजी कंपनी में काम करने वाले त्रिमुखे अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गणपतिपुले गए थे। वे तीनों समुद्र में तैरने गए थे। पानी में उतरते ही वे डूबने लगे। लाइफ गार्ड्स और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की।’
उन्होंने बताया कि लाइफ गार्ड त्रिमुखे के दो दोस्तों को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन उसे नहीं बचा सके।
उन्होंने बताया कि गणपतिपुले थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पोस्टमॉर्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
