बालाघाट, 30 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के नागझरी-सिरपुर के जंगल में बाघ के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, मंगरूलाल सर्राती बृहस्पतिवार को दो अन्य ग्रामीणों के साथ चारा लेने जंगल गए थे। इस दौरान वे अपने साथियों से अलग होकर रामरामा वन क्षेत्र की एक पहाड़ी तक पहुंच गए, जहां बाघ ने उन पर हमला कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को सर्राती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया और घटनास्थल के पास बाघ के पंजों के निशान भी मिले हैं।
कटंगी रेंज के दक्षिण वन मंडल में पिछले तीन माह में बाघ द्वारा हमले की तीसरी घटना है। इससे पहले मई में दो अन्य ग्रामीण बाघ के हमले में मारे गए थे।
वन उपमंडल अधिकारी बी. आर. सिरसम ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को तीन ग्रामीण चारा लेने जंगल गए थे। दो लोग दोपहर तक वापस लौट आए, लेकिन मंगरूलाल नहीं लौटे। अगले दिन परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन की, जिसके बाद उनका शव मिला। हमें पास में ही बाघ के पंजों के निशान भी मिले।’’
वन विभाग के अनुसार, मामले की जांच जारी है।
भाषा सं दिमो खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.