scorecardresearch
Friday, 24 October, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश के बलिया में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

बलिया (उप्र), 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में 22 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात फेफना-रसड़ा मार्ग पर रामनगर गांव के निकट हुई जिसमें मोहम्मद शाबीर नामक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को रसड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मोहम्मद शाबीर को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि इरफान को वाराणसी में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के समय दोनों युवक एक विवाह समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments