हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 17 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शुक्रवार देर रात एक स्कूटी के हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस से टकरा जाने से 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा रात करीब पौने 11 बजे हुआ। मृतक की पहचान कपिल कुमार के रूप में की गई है जो हमीरपुर जिले के नादौन के सेरा गांव का निवासी था।
यह हादसा हमीरपुर-जाहू मार्ग पर लंबलू बाजार के पास हुआ।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कपिल को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
बस चालक सुरेश कुमार ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है। बस चालक ने शिकायत में कहा कि वह अपनी बस लेकर लंबलू बाजार से गुजर रहा था तभी कपिल तेज रफ्तार में स्कूटी चलाते हुए सामने से आया और उसकी स्कूटी सीधे बस से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भगत सिंह ठाकुर ने दुर्घटना में मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा योगेश सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.