scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशछत्रपति संभाजीनगर में कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, चालक हिरासत में

छत्रपति संभाजीनगर में कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, चालक हिरासत में

Text Size:

छत्रपति संभाजीनगर, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में शुक्रवार की सुबह एक कार की टक्कर से 70 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला समेत चार अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सवा नौ बजे सिडको क्षेत्र में ‘काला गणपति’ मंदिर के पास हुई, जिसके बाद कार चालक को हिरासत में ले लिया गया।

एमआईडीसी सिडको पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘एक तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को टक्कर मार दी, जिससे उनमें से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुनाजी शेवाले के रूप में हुई है, जो पास के एक मंदिर में चौकीदारी करता था।’

उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय महिला समेत दो घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 65 और 60 वर्षीय दो अन्य का चिकलथाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘कार चालक प्रकाश मागर (30) दुर्घटना के बाद भाग गया, लेकिन पुलिस ने उसका पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया।’

उन्होंने बताया कि उसके (कार चालक के) खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments