अमेठी (उप्र) दो मई (भाषा) अमेठी जिले में पीपरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम सड़क पार करते समय ‘बोलेरो’ (एक प्रकार का चौपहिया यात्री वाहन) की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आज शाम नरवहनपुर निवासी प्रदीप जायसवाल (41) सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ‘बोलेरो’ गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। जायसवाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
थाना प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया कि ‘बोलेरो’ चालक घटना के बाद फरार हो गया, लेकिन उसकी गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.