scorecardresearch
Tuesday, 9 September, 2025
होमदेशकरंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, बच्ची के झुलसने के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों पर मामला दर्ज

करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, बच्ची के झुलसने के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों पर मामला दर्ज

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), नौ सितंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर क्षेत्र में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत और एक बच्ची के झुलसने के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 11 अगस्त को बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव छपरौला में हुई थी और सोमवार शाम दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि मकान की ओर झुके बिजली के तार के संपर्क में आने से अदिति पांडे (11) को करंट लग गया जिसके बाद उसे बचाने पहुंचे उसके मामा अभिषेक मिश्रा भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में अभिषेक की मौत हो गई, जबकि अदिति का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई दयाशंकर मिश्रा ने सोमवार को इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया, ‘बिजली का खंभा झुका हुआ था, जिसकी वजह से तार मकान की तरफ लटके हुए थे। इसी कारण यह हादसा हुआ।’

भड़ाना ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

भाषा सं खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments