scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशबरेली में नाले की सफाई के दौरान मलबा डालने से एक व्यक्ति की मौत, मामला दर्ज

बरेली में नाले की सफाई के दौरान मलबा डालने से एक व्यक्ति की मौत, मामला दर्ज

Text Size:

बरेली (उप्र) 23 मई (भाषा) बरेली जिला मुख्यालय के बारादरी थाना इलाके में नाला सफाईकर्मियों ने झाड़ियों के बीच सोए एक व्यक्ति पर नाले का मलबा डाल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी ठेकेदार नईम शास्त्री के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान सतीपुर की शांतिपुर कालोनी निवासी सुनील कुमार प्रजापति (45) के रूप में हुई है जो सब्जियां बेच कर या कभी-कभी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

उसने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर के बाद शराब के नशे में सुनील सतीपुर में ही एक कब्रिस्तान के सामने खाली पड़ी एक जमीन पर झाड़ियों में सो गया तभी शाम को ठेकेदार शास्त्री की टीम सतीपुर में नाले की सफाई के लिए पहुंची।

पुलिस ने बताया कि टीम ने नाले का मलबा निकालकर खाली मैदान में वहां फेंक दिया जहां सुनील सो रहा था।

उसने बताया कि सफाईकर्मियों को सुनील दिखाई नहीं दिया।

पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद सुनील का बेटा जब वहां पहुंचा तो उसने अपने पिता को मलबे में दबा देखा।

उसने बताया कि सुनील को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया और पास के ही अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द मनीषा सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments