नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महावीर एन्क्लेव में सोमवार को एक पुरानी खाली पड़ी इमारत के ढह जाने से 24 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अपराह्न एक बजकर 55 मिनट पर इमारत के ढह जाने की कॉल आयी, जिसके तत्काल बाद चार दमकल गाड़ियों और बचाव दलों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि तीन बजकर 10 मिनट पर एक अन्य कॉल आयी कि मलबे में एक व्यक्ति दबा हुआ है, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया एवं दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि हालांकि व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
अधिकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी पहचान मोहम्मद कासिफ के रूप में हुई है और जब यह घटना घटी, तब वह वहीं से गुजर रहा था।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.