scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल में बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत,एक घायल

पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत,एक घायल

Text Size:

कोलकाता, पांच जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में एक देशी बम में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे कटवा अनुमंडल के अंतर्गत राजोआ गांव में हुई।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना भयानक था कि जिस घर में बम बनाया जा रहा था उसकी टीन की छत उड़ गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह विस्फोट खाली पड़े एक मकान में हुआ, जिसे असामाजिक तत्व अक्सर देशी बम बनाने के लिए इस्तेमाल करते थे।

स्थानीय निवासी ने बताया, ‘‘दो तेज धमाके हुए, जिससे पूरा इलाका हिल गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर से एक जला हुआ शव बरामद किया। विस्फोट में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान तूफान चौधरी के रूप में हुई है और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक स्थानीय असामाजिक तत्व ने कुछ लोगों को उस घर में देशी बम बनाने के लिए बुलाया था और उसी दौरान विस्फोट हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं कि क्या यह घर वाकई बम बनाने के अड्डे के रूप में इस्तेमाल हो रहा था और इसके पीछे और कौन लोग जुड़े हैं।’’

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर आएगी।

भाषा राखी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments