scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशझारखंड के पलामू में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, चार अन्य घायल

झारखंड के पलामू में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, चार अन्य घायल

Text Size:

मेदिनीनगर (झारखंड), 21 अप्रैल (भाषा) झारखंड के पलामू में सोमवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना नवा बाजार थाना क्षेत्र में कंडा घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग 98 पर हुई।

मृतक की पहचान सत्येंद्र यादव (26) के तौर पर हुई है।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) (विश्रामपुर) आलोक कुमार टुटी ने बताया कि सत्येंद्र चार अन्य लोगों के साथ रविवार रात गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के रक्सी गांव में एक रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने गया था।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह घर लौटते समय उनकी कार ट्रक से टकरा गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई।

पुलिस ने बताया कि घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments