नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महावीर एन्क्लेव में खाली पड़ी एक इमारत का छज्जा ढह जाने से 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा(डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दोपहर 1.55 बजे इमारत का एक हिस्सा ढहने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियों और बचाव दल को तुरंत मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया, ‘‘अपराह्न 3.10 बजे हमें एक और सूचना मिली की कि छज्जा ढह जाने के बाद इसके मलबे में एक व्यक्ति दब गया। उसे बाहर निकाला गया और तुरंत डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी इसलिए रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।’’
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद काशिफ के रूप में हुई है। उक्त घटना के समय वह इलाके से गुजर रहा था।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि इमारत खाली पड़ी थी और बहुत पुरानी थी।
उन्होंने बताया कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि इमारत कितनी पुरानी है।
अधिकारी ने बताया कि इमारत के मालिक की पहचान शोएब अख्तर के रूप में हुई है और मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.