राउरकेला, 19 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में शनिवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर सुरक्षाकर्मियों और झुग्गीवासियों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अतिरिक्त तहसीलदार व पुलिसकर्मियों सहित 19 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना बांधमुंडा प्रखंड के बरकानी इलाके में उस समय हुई जब स्थानीय प्रशासन ने राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की जमीन पर झुग्गीवासियों द्वारा रेल पटरी के निर्माण के लिए किए गए कथित अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया।
झुग्गीवासियों में ज्यादातर आदिवासी थे।
उन्होंने कहा कि डुमेर्ता से राउरकेला स्टील प्लांट तक एक नयी रेल पटरी बनाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन स्थानीय लोग इस परियोजना का विरोध कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि तनाव तब बढ़ गया जब एतुआ ओरम नामक एक प्रदर्शनकारी रेल की पटरी के निर्माण के लिए जमीन समतल करने में लगी जेसीबी मशीन के सामने आ गया और उसकी कुचलकर मौत हो गई।
राउरकेला के पुलिस उपमहानिरीक्षक (पश्चिमी रेंज) बृजेश कुमार राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पुलिसकर्मियों और प्रशासन के अधिकारियों सहित 19 अन्य घायल हो गए। काम का विरोध करते समय एक व्यक्ति जेसीबी मशीन के नीचे आ गया और कुचला गया।’
राय ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की आठ प्लाटून (एक प्लाटून में 30 जवान होते हैं) तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा, ‘स्थिति नियंत्रण में है।’
भाषा
शुभम वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.