scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशगुरुग्राम में कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत

गुरुग्राम में कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत

Text Size:

गुरुग्राम, तीन फरवरी (भाषा) हरियाणा के सोहना इलाके में बिजली के खंभे से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात लोहटकी गांव के पास एक व्यक्ति ने सामने से आ रहे वाहन से टकराने से बचने की कोशिश की, लेकिन कार बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई।

पुलिस ने बताया कि आग तेजी से फैल गई। पुलिस ने कहा कि चालक सीट पर बैठे व्यक्ति को कार से बाहर नहीं निकाला जा सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अग्निशमन अधिकारी जयवीर भड़ाना ने बताया कि अग्निशमन विभाग का एक दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान दोहला गांव के मोहित के रूप में हुई है।

सोहना थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस के एक दल ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

भाषा अभिषेक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments