जम्मू, सात अप्रैल (भाषा) जम्मू जिले में पुलिस ने सोमवार को नियमित गश्त के दौरान एक संदिग्ध अपराधी को गिरफ्तार किया और उसके पास से दो किलोग्राम गांजा तथा एक अवैध हथियार बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ निवासी भुवन प्रसाद केवट ने रिंग रोड से भगतपुर जाते समय पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें से करीब दो किलोग्राम गांजा और एक पिस्तौल बरामद हुई।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने केवट के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिसके बाद पुलिस प्रतिबंधित सामग्री के स्रोत और आपूर्ति करने में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.