scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशश्रीनगर में ग्रेनेड हमला मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनगर में ग्रेनेड हमला मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

श्रीनगर, 25 जनवरी (भाषा) पुलिस ने श्रीनगर के व्यस्त हरी सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में मंगलवार को हुए ग्रेनेड हमले में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया है। हमले में कई लोग घायल हुए हैं।

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया है, ‘‘श्रीनगर पुलिस ने शहर के हरी सिंह हाई स्ट्रीट पर हुई आंतकवादी घटना में ग्रेनेड फेंकने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में कुछ असैन्य नागरिक और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जांच जारी है।’’

आईजी ने गिरफ्तार व्यक्ति के संबंध में कोई सूचना सार्वजनिक नहीं की है।

गणतंत्र दिवस समारोह से पहले हुई इस घटना में एक पुलिस कर्मी और दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हुए हैं।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments