scorecardresearch
Wednesday, 5 March, 2025
होमदेशदिल्ली में 73 लाख रुपये की ठगी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली में 73 लाख रुपये की ठगी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 73 लाख रुपये की ठगी के मामले में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी मोहित को हरियाणा के जींद स्थित उचाना मंडी से गिरफ्तार किया गया।

यह मामला पांच जून 2024 को राम निवास द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सामने आया, जिसमें आरोप लगाया गया कि मोहित ने दिल्ली के सिंघु इलाके में एक भूखंड बेचने का वादा कर उसके साथ ठगी की और 73 लाख रुपये ले लिए। शिकायत के अनुसार, ऐसा कोई भूखंड वहां था ही नहीं।

साथ ही, मोहित काफी समय से फरार था।

उसकी मौजूदगी उचाना कलां इलाके में पाई गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोनीपत का रहने वाला मोहित प्रॉपर्टी डीलर था।

भाषा रवि कांत रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments