चंडीगढ़, 28 अप्रैल (भाषा) अमृतसर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर के अटारी निवासी बलवीर सिंह को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस ने पकड़ा है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सह-आरोपी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार करने और पाकिस्तान के तस्करों से जुड़े उसके नेटवर्क का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।’
आरोपी के खिलाफ अमृतसर में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.