उडुपी (कर्नाटक), 19 नवंबर (भाषा) उडुपी जिले के करकला तालुक में ईडू गांव के पास नक्सल विरोधी बल (एएनडी) की कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार दोपहर को सघन तलाश अभियान के दौरान एएनएफ ने नक्सलियों के एक समूह को देखा।
उन्होंने बताया कि एएनएफ दल को देखते ही एक नक्सली ने कथित तौर पर स्वचालित हथियार से गोलीबारी शुरू कर दी।
सूत्रों ने बताया कि एएनएफ दल की जवाबी कार्रवाई में विक्रम गौड़ा नाम का नक्सली मारा गया जबकि चार अन्य भाग निकले।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विक्रम गौड़ा दो दशक से अधिक समय से दक्षिण भारत में नक्सली अभियानों का नेतृत्व कर रहा था। उसने केरल और तमिलनाडु में शरण ली थी और वह कई बार कोडागु (कर्नाटक) गया था।’’
भाषा
सिम्मी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.