scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशकन्नूर विस्फोट मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार : केरल पुलिस

कन्नूर विस्फोट मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार : केरल पुलिस

Text Size:

कन्नूर (केरल), सात अप्रैल (भाषा) केरल के कन्नूर जिले के पनूर में हुए विस्फोट के मामले में रविवार को एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पनूर में शुक्रवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की जान चली गई और तीन अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति अमल बाबू डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) से जुड़ा है। अमल के अलावा दो अन्य लोगों मिथुन और शिबिन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के संबंध में अब तक पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

विस्फोट में काइवेलिक्कल निवासी शेरिल ने कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में घायल तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

अधिकारियों ने बताया कि उसे विस्फोट में घायल हुए लोगों के पास से बरामद मोबाइल फोन के आधार पर जांच के दौरान घटना में अमल की कथित संलिप्तता के बारे में पता चला। उन्होंने कहा कि अमल के खिलाफ इलाके में मंदिर के उत्सव के दौरान हिंसा से जुड़ा मामला भी दर्ज है।

उन्होंने यह भी कहा कि पनूर में शुक्रवार को हुए विस्फोट के बाद बम निरोधक दस्तों की मदद से कन्नूर जिले के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट तब हुआ जब एक देशी बम को रखा जा रहा था। पुलिस ने विस्फोट स्थल के पास से कई विस्फोटक सामग्री बरामद की।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को बम निरोधक दस्ते ने कन्नूर-कोझिकोड सीमा के करीब के इलाकों में तलाशी ली।

विपक्षी दल कांग्रेस ने इस घटना को केंद्र और राज्य की खुफिया एजेंसियों की विफलता करार दिया है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments