scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशभोपाल के निजी कॉलेज की छात्राओं से बलात्कार के मामले में एक और गिरफ्तारी

भोपाल के निजी कॉलेज की छात्राओं से बलात्कार के मामले में एक और गिरफ्तारी

Text Size:

भोपाल, 29 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी कॉलेज में छात्राओं से कथित बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और ‘लव जिहाद’ के मामले में मंगलवार को पांचवीं गिरफ्तारी हुई। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक और पीड़िता भी सामने आई है, जिसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक बलात्कार का आरोप लगाने वाली यह पांचवी छात्रा है। इससे पहले चौथी छात्रा ने एक आरोपी पर कथित तौर पर छेड़छाड़ व धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया था।

इस मामले में मुख्य आरोपी फरहान अली समेत चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

ज्ञात हो कि भोपाल के एक निजी कॉलेज में तीन छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने और फिर उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में भोपाल पुलिस ने 25 अप्रैल को मामला दर्ज किया था और फिर फरहान अली समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के मुताबिक एक और फरार आरोपी अली खान को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

भाषा ब्रजेन्द्र जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments