scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशप्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो फरार

प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो फरार

Text Size:

प्रतापगढ़ (उप्र) 24 मार्च (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के मांधाता थानाक्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ़तार कर लिया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दो बदमाश मौके से फरार हो गये।

पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) रानीगंज डा0 अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बुधवार रात जब मांधाता थानाक्षेत्र के डंबल की इनारी के निकट पहुंची तब बदमाशों ने उसपर गोलियां चलाना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया एवं दो बदमाश फरार हो गये। पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम सुफियान (22) और फरार साथियों का भी नाम बताया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बदमाश के कब्जे से दो तमंचा, 315 बोर एवं कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है l उनके अनुसार घायल बदमाश शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि घायल बदमाश को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। फरार बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments