scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशमणिपुर के कामजोंग में एक उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर के कामजोंग में एक उग्रवादी गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, 24 मई (भाषा) मणिपुर के कामजोंग जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन ‘पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक’ (पीआरईपीएके) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक पिस्तौल एवं गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उग्रवादी को बृहस्पतिवार को कासोम खुल्लेन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत तारेत नदी के पास से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये उग्रवादी के पास से नौ एमएम की एक पिस्तौल और गोला-बारूद जब्त किया गया है।

सुरक्षा बलों ने एक अन्य अभियान के दौरान शुक्रवार को इंफाल पूर्वी जिले की पंगेई नेपाली बस्ती और उसके आसपास के इलाके से दो आग्नेयास्त्र, तीन हथगोले और गोला-बारूद बरामद किए।

भाषा

योगेश सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments