कोलकाता 23 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में कोलकाता के यादवपुर इलाके में एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे बनीं दुकानों से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे सुलेखा मोड़ के पास हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मारने और दुकानों से टकराने से पहले एक व्यक्ति को कुचल दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना में घायल हुए एक व्यक्ति को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। बाकी अन्य का निकटवर्ती अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद कार सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाद में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार में सवार लोगों ने शराब पी रखी थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं।’’
भाषा सुरभि सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.