scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशएटा में मामूली विवाद में दो पक्षों में गोली चलने से एक की मौत, पांच घायल

एटा में मामूली विवाद में दो पक्षों में गोली चलने से एक की मौत, पांच घायल

Text Size:

एटा (उप्र) 11 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले के सकीट थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित एक गांव में मामूली विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गये और फायरिंग (गोलीबारी) में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

सकीट के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विक्रांत त्रिवेदी ने बताया कि नाई की दुकान पर मोटरसाइकिल खड़ा करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि दो गांवों के लोग एकत्र हो गये। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ और लाठी डंडे चलने के बाद फायरिंग भी हुई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र के उम्मेदपुर निवासी राजेंद्र सिंह (40) की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गये। उन्‍होंने बताया कि सभी घायल उम्मेदपुर निवासी हैं और उन्‍हें उपचार के लिए एटा के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उन्‍होंने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना की सूचना पर एटा की पुलिस के अलावा पड़ोसी मैनपुरी जिले की औंछा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

भाषा सं आनन्द

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments