जम्मू, 13 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार देर रात एक कार 50 फुट गहरी खाई में गिर गयी जिससे एक यात्री की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा देर रात करीब एक बजे हुआ जब कार में सवार लोग सुरनकोट से जम्मू जा रहे थे।
पुलिस ने दुर्घटना स्थल से सुरनकोट निवासी मोहम्मद जावेद (30) का शव बरामद किया है।
अधिकारियों ने बताया कि छह अन्य घायलों– मोहम्मद हाफिज (22), वसीम अंजुम (18), मोहम्मद ताज (25), मोहम्मद आरिफ (22), जहीर अहमद (22) और आमिर (19) को चौकी-चौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
भाषा गोला राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.