scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशगोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत, चार घायल; जांच के आदेश

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत, चार घायल; जांच के आदेश

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की दीवार का एक हिस्सा ढह जाने से 53 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान करावल नगर में शहीद भगत सिंह कॉलोनी के निवासी विनोद कुमार पांडे के रूप में हुई, जो चावल आपूर्ति एजेंट थे। पांडे अपने स्कूटर पर एक दुकानदार को चावल देने जा रहे थे, तभी दीवार के ढहे मलबे की चपेट में आ गए।

पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई इस घटना के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सभी स्टेशन पर सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घायल लोग खतरे से बाहर हैं। घायलों को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीवार ढहने से चार मोटरसाइकिलें और स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि यह एक बड़ी आपदा हो सकती थी, क्योंकि कई छात्र आमतौर पर स्कूल के बाद नाश्ते के लिए घटनास्थल के पास इकट्ठा होते थे।

घटना के वक्त मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद एक कैब ड्राइवर ने बताया, ‘‘जहां दीवार ढही, वहां से एक सरकारी स्कूल मुश्किल से 50 मीटर की दूरी पर है। यह घटना दिन में 11 बजे के आसपास हुई। अगर यह दोपहर डेढ़ बजे के आसपास होती, तो यह और भी विनाशकारी हो सकती थी क्योंकि स्कूल बंद होने के बाद आमतौर पर कई छात्र चाय और नाश्ता करने के लिए वहां इकट्ठा होते थे।’’

डीएमआरसी ने अपने सिविल विभाग के एक प्रबंधक और एक कनिष्ठ अभियंता को जांच होने तक निलंबित कर दिया और घटना की जांच के आदेश दिए।

मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पांच लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो को घटना की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने का निर्देश दिया।

पुलिस के एक बयान में कहा गया, ‘‘मेट्रो ठेकेदार या बिल्डर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण) और 337 (जल्दबाजी या लापरवाही भरे कृत्य से मानव जीवन या दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है।’’

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि पिंक लाइन पर मौजपुर और शिव विहार के बीच अप और डाउन दोनों लाइन पर पूर्वाह्न 11:12 बजे से 11:23 बजे तक ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई।

एक यात्री द्वारा मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किए गए और सोशल मीडिया पर साझा वीडियो में दो घायल ढहे हुए हिस्से के मलबे में फंसे हुए दिखे। तीन क्षतिग्रस्त दोपहिया वाहन भी दिखे।

घटना में जान गंवाने वाले पांडे दो दिन पहले अपनी बेटी की सगाई के बाद उत्तर प्रदेश में अपने गृहनगर से दिल्ली लौटे थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे -दो बेटियां और एक बेटा- हैं। पांडे मूल रूप से सुल्तानपुर के रहने वाले थे।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई जब ऊंचे प्लेटफॉर्म के पूर्वी हिस्से की एक चारदीवारी और एक स्लैब का हिस्सा नीचे सड़क पर गिर गया। स्लैब का कुछ हिस्सा लटक गया था।

डीएमआरसी की पिंक लाइन मजलिस पार्क और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को जोड़ती है।

एक प्रत्यक्षदर्शी आजाद अली ने बताया, ‘‘करीब 11 बजे थे जब हमने अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। हम मौके पर पहुंचे…एक स्कूटर सवार मलबे के नीचे फंसा हुआ था।’’

स्थानीय दुकानदार शहजाद खान ने कहा कि उन्होंने बचाव अभियान में पुलिस की मदद की। खान ने कहा, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी दिल्ली) जॉय टिर्की ने कहा कि गोकुलपुरी पुलिस थाने के मेट्रो स्टेशन के बगल में होने से थाना प्रभारी सहित अन्य कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। टिर्की ने कहा, ‘‘घटना में चार लोग घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकाला और जीटीबी अस्पताल पहुंचाया।’’

यात्रियों द्वारा मोबाइल से बनाए गए वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं जिसमें पुलिसकर्मी सड़क से ढहे हुए हिस्से के मलबे को हटा रहे हैं और कुछ हिस्सा लटका हुआ दिख रहा है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना पूर्वाह्न 11 बजकर 10 मिनट पर मिली, जिसके बाद विभाग के चार वाहनों को तुरंत तैनात किया गया।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments