scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश में दो क्विंटल गोमांस के साथ एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में दो क्विंटल गोमांस के साथ एक गिरफ्तार

Text Size:

सुलतानपुर, 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो बोरी में रखे दो क्विंटल गोमांस बरामद कर उसके विरुद्ध गोवध नियम अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिये चलाये गए अभियान के तहत जब सोमवार को गोसाईगंज थाने की पुलिस गश्त पर थी, तभी जानकारी मिली कि कि ग्राम तियरी मछरौली से एक गोकस अभियुक्त जर्रार कुरैशी दो बोरे में गोमांस लेकर जा रहा है।

पुलिस ने कुरैशी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो क्विंटल गोमांस बरामद कर गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है ।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments