scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशजेवरात चोरी करने के मामले में एक गिरफ्तार, छह किलोग्राम से अधिक वजन के जेवर बरामद

जेवरात चोरी करने के मामले में एक गिरफ्तार, छह किलोग्राम से अधिक वजन के जेवर बरामद

Text Size:

कबीरधाम, 24 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले की पुलिस ने करोड़ों रुपये के जेवर चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से छह किलोग्राम से अधिक वजन के सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।

दुर्ग क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ओपी पॉल ने बृहस्पतिवार को बताया, “करीबधाम जिले की पुलिस ने ओडिशा, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जेवरात चुराने के आरोप में लोकेश श्रीवास को गिरफ्तार किया है। श्रीवास के पास 3.5 करोड़ रुपये मूल्य के छह किलो 400 ग्राम वजन के सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।”

पॉल ने बताया कि कबीरधाम जिले की पुलिस जब जिले के बदमाशों पर नजर रख रही थी तब लोकेश के बारे में जानकारी मिली और यह भी पता चला कि वह पिछले कुछ दिनों से अपने घर से गायब है जिसके बाद उसपर शक हुआ।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इस बीच पुलिस को बुधवार को जानकारी मिली कि लोकेश कवर्धा शहर पहुंचा है। पॉल ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस दल ने जब लोकेश के निवास स्थान पर छापा मारा तो वहां से सोने के जेवरात बरामद हुए।

उन्होंने कहा कि लोकेश ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने इन जेवरात को आंधप्रदेश के विजयनगरम जिले की आभूषणों की दुकान से चोरा किया है।

भाषा सं संजीव नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments