scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशफौजी बनकर सस्ते दामों में गाड़ी बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

फौजी बनकर सस्ते दामों में गाड़ी बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, आठ फरवरी (भाषा) राजस्थान में अलवर जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने फौजी बनकर लोगों को सस्ते दामों में गाड़ी बेचने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शातिर ठग अकबर मेव (23) ने पूछताछ में अब तक 50 लाख रुपये की ठगी करने की बात स्वीकार की है और आरोपी से दो मोबाइल एवं तीन फर्जी सिम बरामद की गई हैं।

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुलाहेड़ी गांव जाने वाले रास्ते से आरोपी को ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को आरोपी के पास दो मोबाइल में कई गाड़ियों की फोटो, अर्धसैनिक बल के जवानों के आईडी कार्ड, फौजियों की तस्वीर, रुपये लेन-देन के स्क्रीनशॉट, ठगी के संबंध में वॉयस मेसेज आदि मिले हैं।

भाषा कुंज नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments