scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशनोएडा में अलग-अलग मामलों में डेढ़ लाख रुपये की लूट

नोएडा में अलग-अलग मामलों में डेढ़ लाख रुपये की लूट

Text Size:

नोएडा, 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके में दो अलग – अलग मामलों में बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में स्थित शराब के ठेके पर धावा बोलकर दो हथियारबंद बदमाशों ने ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट कर एक लाख रुपए लूट लिया।

उन्होंने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के बुलंद खेड़ा गांव के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक किराना व्यापारी से हथियार के बल पर 50 हजार रुपए नगद लूट लिया।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि थाना फेस- 2 पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार उसके पास से पुलिस ने 40 पेटी हरियाणा मार्का शराब तथा तस्करी में प्रयोग होने वाली एक सेंट्रो कार बरामद किया है।

भाषा सं रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments