scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमदेशबागपत में गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद, जांच शुरू

बागपत में गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद, जांच शुरू

Text Size:

बागपत (उप्र)19 मार्च (भाषा) बागपत पुलिस ने एक गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए हैं, जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। जिले के एक वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बागपत के जिल‍ाधिकारी (डीएम) जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 16 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग के आदर्श आचार संहिता लागू करने के बाद से जिले में अवांछित गति‍विधियों पर नजर रखी जा रही है।

उन्‍होंने बताया कि उत्तर प्रदेश-हरियाणा सीमा पर निवाड़ा पुलिस चौकी पर सोमवार देर रात पुलिस, आबकारी विभाग व एफएसटी ने जांच अभियान के दौरान शामली के निवासी अनिल कुमार की गाड़ी से बेहिसाबी डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किए।

जिलाधिकारी ने बताया कि अनिल के पास रुपये से संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला।

उन्‍होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद कोई 50 हजार से अधिक धनराशि नहीं ले जा सकता, गाड़ी से इतनी बड़ी धनराशि पकड़े जाने के बाद आयकर विभाग की टीम ने अनिल के बयान दर्ज किए।

सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे यह धनराशि फैक्टरी की जमीन बेचने से मिली है, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया, अनिल के किसी दल से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है।

सिंह ने कहा कि अनिल कुमार खुद को दिल्ली में डेयरी संचालक बता रहा है। डीएम के अनुसार इस पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments