scorecardresearch
Saturday, 25 October, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में चिकित्सक आत्महत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र में चिकित्सक आत्महत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

पुणे, 25 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के सतारा जिले में 28 वर्षीय महिला चिकित्सक की कथित आत्महत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रशांत बानकर को हिरासत में लिया है, जिसका नाम चिकित्सक की हथेली पर लिखे सुसाइट नोट में लिखा हुआ था।

बीड जिले की रहने वाली और एक सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सक बृहस्पतिवार रात सतारा जिले के फलटण में स्थित एक होटल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी।

चिकित्सक ने अपनी हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि उप-निरीक्षक गोपाल बदाने ने कई बार उससे दुष्कर्म किया, जबकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बानकर ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

दोनों के खिलाफ बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, बानकर उस मकान के मकान मालिक का बेटा है जहां चिकित्सक रहती थी।

पुलिस ने बताया कि चिकित्सक ने आत्महत्या करने से पहले कथित तौर पर उसे फोन करके बातचीत की थी।

पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान नाम सामने आने के बाद उप-निरीक्षक बदाने को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments