scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशदिल्ली हवाई अड्डे से नकली नोट व सोने की बरामदगी के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली हवाई अड्डे से नकली नोट व सोने की बरामदगी के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने देश में नकली नोट और सोने की तस्करी में संलिप्त एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के निवासी अब्दुल वाहिद को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। वाहिद फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी के भजनपुरा इलाके में रहता था।

अधिकारी ने बताया कि यह मामला गत 12 जनवरी को सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 10 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट और 8.5 लाख रुपये मूल्य के 175 ग्राम सोने की बरामदगी से जुड़ा है।

अधिकारी के अनुसार, फॉरेंसिक जांच के बाद यह पाया गया कि नकली नोट उच्च गुणवत्ता के थे और इसके परिणामस्वरूप गैर-कानूनी गतिविधियां (निरोधक) कानून की धाराएं लगायी गई थीं।

एनआईए ने इस सिलसिले में पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने बताया कि वाहिद ने खुलासा किया है कि वह भारत में नकली नोट और सोने की तस्करी में शामिल गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उन्होंने बताया कि वाहिद को शनिवार को राजधानी के पटियाला हाउस स्थित विशेष एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा सुरेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments