scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमहिला दिवस पर कांग्रेस ने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के नारे के साथ निकाला जुलूस

महिला दिवस पर कांग्रेस ने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे के साथ निकाला जुलूस

Text Size:

लखनऊ, आठ मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के मतदान के एक दिन बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य की राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे से वीरांगना उदा देवी (सिकंदरबाग) चौराहे तक महिलाओं के एक जुलूस का नेतृत्व किया।

पार्टी ने विधानसभा चुनाव में ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा दिया और महिला उम्मीदवारों को 40 फीसदी टिकट दिए। इस नारे के नाम पर आज के जुलूस का नाम रखा गया। इस जुलूस में राज्य भर की महिलाओं समेत हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने गुलाबी रंग के झंडे पकड़ रखे थे, जिन पर लिखा था, ‘‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं।’’

जुलूस में पार्टी की 159 महिला उम्मीदवारों के अलावा महिला विधायकों, सांसदों और विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिलाओं को आमंत्रित किया गया था।

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने कहा कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ सिर्फ चुनाव प्रचार का नारा नहीं है बल्कि यह महिला सशक्तीकरण सुनिश्चित करने का एक प्रयास है।

भाषा जफर सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments