नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) ‘सामर्थ्यम सेंटर फॉर यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी’ नामक एक नागरिक संस्था की संस्थापक अंजलि अग्रवाल ने महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोशल मीडिया हैंडल को संभाला और सुगम भारत पहल के तहत अधिक सुलभ एवं समावेशी भारत की दिशा में मजबूत प्रयास का आह्वान किया।
सार्वभौमिक सुगमता और समावेशी गतिशीलता की बहुत बड़ी पैरोकार अग्रवाल ने यह सुनिश्चित करने के लिए बाधाओं को दूर करने और राष्ट्र की प्रतिबद्धता को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया कि हर व्यक्ति विशेषकर महिलाएं एवं विकलांग व्यक्ति, सम्मान और स्वतंत्रता के साथ जीवन जी सकें।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘अकाउंट’ से पोस्ट किया, ‘‘आइए हम यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक महिला, प्रत्येक व्यक्ति सम्मान और स्वतंत्रता के साथ अपना जीवन जी सके। आइए हम हाल में प्राप्त उपलब्धियों को आगे बढ़ाएं और दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन में सुधार लाएं।’’
इस क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक समय से काम करने वालीं अग्रवाल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार सुगमता और गतिशीलता को शासन में उत्तरोत्तर जगह दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि भारत में विद्यालयों को सुलभ बनाने में उनके प्रयास महत्वपूर्ण रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि अपर्याप्त बुनियादी ढांचे के कारण किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।
अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने भारत में कई स्थलों पर सुगमता ऑडिट किया है, जिसमें तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान (प्रसाद) योजना के तहत तीर्थ स्थल भी शामिल हैं और वह देश भर में तीर्थ स्थलों और सार्वजनिक परिवहन केंद्रों के विकास पर केंद्रित है।
उन्होंने कहा कि विकलांग व्यक्तियों के लिए ‘वाश’ (जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य) सुविधाएं प्रदान करने और गतिशीलता सहायता उपयोगकर्ताओं पर मानवशास्त्रीय अध्ययन पर जो उन्होंने ध्यान दिया है वह नीतियों को आकार देने में सहायक रहा है। उन्होंने विकलांग व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने में स्वच्छ भारत के प्रभाव को भी स्वीकार किया।
अग्रवाल के अलावा उद्यमी अजयता शाह, किसान-उद्यमी अनीता देवी, शतरंज ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू, परमाणु वैज्ञानिक एलिना मिश्रा और अंतरिक्ष वैज्ञानिक शिल्पी सोनी ने प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया मंचों को संभाला।
प्रधानमंत्री मोदी ने महिला दिवस पर अपने संदेश में महिला सशक्तीकरण के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है।
भाषा राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.