नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संत शिरोमणि रविदास की जयंती के अवसर पर सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में आयोजित विकास मित्रों के क्षमतावर्द्धन कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा किया गया.
मुख्यमंत्री ने संत रविदास एवं भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. आप सब यहां बड़ी संख्या में उपस्थित हुए हैं, मैं आप सबका अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं. संत रविदास की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.
सीएम ने कहा कि संत रविदास ने जातिवाद, भेदभाव और छुआछूत के खिलाफ आवाज उठाई एवं समाज को समानता और भाईचारे का संदेश दिया. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को भी इस अवसर पर नमन करता हूं. उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी हम लोगों को याद रखना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से हमने समाज के सभी वर्गों वो चाहे हिंदू हों, मुसलमान हों, सामान्य वर्ग हों या पिछड़ा हों, अति पिछड़ा हों, दलित हों या महादलित हों सबके हित के लिए काम किया.
वंचित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए कई विशेष कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाईं गई. महादलित वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वर्ष 2009 में बिहार महादलित विकास मिशन की स्थापना की गई, जिससे महादलित वर्ग के लोगों को काफी लाभ हो रहा है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में विकास मित्रों के मानदेय को 13 हज़ार 700 रूपये से बढ़ाकर 25 हज़ार रुपये कर दिया गया और प्रति वर्ष उसमें 5 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं. 2018 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक एवं युवतियों के रोजगार को लेकर ‘उद्यमी योजना’ की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है जिसमें 5 लाख रुपये का अनुदान एवं 5 लाख रुपया ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है.
इस वर्ग के युवक एवं युवतियों को ‘सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना’ का लाभ मिल रहा है. युवकों को रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना’ की शुरुआत की गई है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास की स्थापना की गई है.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को विकास मित्र बिट्टू कुमार एवं रजनी कुमारी ने प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया.
कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव देवेश सेहरा ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर लघु जल संसाधन सह आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के निदेशक श्याम बिहारी मीणा, बिहार महादलित विकास मिशन के निदेशक गौतम पासवान, पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में विकास मित्र उपस्थित थे.