scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशपरिसीमन प्रक्रिया को लेकर याचिका खारिज होने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा - ‘निराश नहीं हैं’

परिसीमन प्रक्रिया को लेकर याचिका खारिज होने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा – ‘निराश नहीं हैं’

Text Size:

श्रीनगर, 13 फरवरी (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में परिसीमन प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका को उच्चतम न्यायालय के खारिज करने से वह ‘‘निराश’’ नहीं है, लेकिन केंद्र द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं में जीत को लेकर आश्वस्त है।

उच्चतम न्यायालय ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण के लिए परिसीमन आयोग के गठन के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका सोमवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति ए एस ओका की एक पीठ ने कश्मीर के दो निवासियों द्वारा दायर याचिका पर फैसला सुनाया।

न्यायमूर्ति ओका ने कहा कि इस फैसले में किसी भी चीज को संविधान के अनुच्छेद 370 के खंड एक और तीन के तहत शक्ति के प्रयोग का अनुमोदन नहीं माना जाएगा।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इससे हमारा दिल नहीं टूटा है। हमें यकीन है, जब भी उच्चतम न्यायालय अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को लेकर हमारी याचिका पर सुनवाई करेगा, हमारे पास पर्याप्त दलीलें होंगी, जो मामले को हमारे पक्ष में झुका देगा, क्योंकि हम भारत के संविधान के बाहर कुछ भी नहीं मांग रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर पार्टी द्वारा अपनाया गया रुख ‘‘भारत के संविधान के तहत’’ था। डार ने कहा, ‘‘हम ऐसा कुछ नहीं मांग रहे हैं, जो संविधान के दायरे में नहीं है।’’

डार ने कहा कि शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों ने याचिका खारिज करते हुए एक शर्त रखी है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि न्यायमूर्ति ने एक टिप्पणी की है, जहां उन्होंने फैसले पर शर्त लगा दी। शर्त यह है कि जम्मू कश्मीर पुनर्गठन कानून के संबंध में पहले से ही उच्चतम न्यायालय में एक याचिका लंबित है। उन्होंने उस याचिका का उल्लेख किया, वे पूरी बात को उस याचिका के साथ जोड़ सकते हैं, जिसमें मूल अधिनियम को चुनौती दी गई है।’’

शीर्ष अदालत के फैसले पर अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एएनसी) के उपाध्यक्ष मुजफ्फर शाह ने कहा कि ‘‘इसमें कुछ भी नया नहीं है, क्योंकि हमें इसी की उम्मीद थी।’’

शाह ने कहा, ‘‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि दुर्भाग्य से परिसीमन के इस मामले को यहां के प्रमुख राजनीतिक दलों ने नहीं उठाया।’’ शाह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अनुच्छेद 370 और 35-ए के बारे में याचिकाओं पर तस्वीर अलग होगी।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments