scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशप्रणव अदाणी के खिलाफ आरोप पर कांग्रेस ने कहा: क्या कानूनी कार्रवाई करेगी सेबी

प्रणव अदाणी के खिलाफ आरोप पर कांग्रेस ने कहा: क्या कानूनी कार्रवाई करेगी सेबी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) कांग्रेस ने उद्योगपति गौतम अदाणी के भतीजे प्रणव अदाणी के खिलाफ ‘इनसाइडर ट्रेडिंग’ के आरोप संबंधी एक खबर का हवाला देते हुए शनिवार को पूछा कि क्या भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए उनपर मुकदमा चलाएगा।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि प्रणव अदाणी ने अपने रिश्तेदार के साथ अप्रकाशित गोपनीय वित्तीय जानकारी साझा की, जिसके चलते 90 लाख रुपये का ‘गलत लाभ’ हुआ।

उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया, उसी में प्रणव अदाणी हवाले से कहा गया है कि उन्होंने किसी प्रतिभूति कानून का उल्लंघन नहीं किया है।

रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदाणी मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में गौतम अदाणी के भतीजे, जो अदाणी समूह की कई कंपनियों में निदेशक हैं, उनपर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगा है। आरोप यह है कि उन्होंने अपने रिश्तेदार के साथ अप्रकाशित गोपनीय वित्तीय जानकारी साझा की, जिसके चलते 90 लाख रुपये का ‘गलत लाभ’ हुआ।’’

उन्होंने सवाल किया कि क्या सेबी एक बार फिर प्रधानमंत्री के पसंदीदा कारोबारी समूह को हल्के में छोड़ देगा या फिर मामले में पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए मुकदमा चलाएगा?

रमेश ने कहा, ‘‘इस बीच, भारत की जनता अब भी इंतजार कर रही है कि सेबी अदाणी समूह के खिलाफ 24 मामलों में प्रतिभूति कानूनों के उल्लंघन की जांच पूरी करे। उच्चतम न्यायालय द्वारा हिंडनबर्ग खुलासों के बाद सेबी को जांच पूरी करने का निर्देश दिए 26 महीने बीत चुके हैं।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका की प्रतिभूति नियामक संस्था, ‘‘सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन’’ (एसईसी) इस मामले में काफी सक्रिय है।

रमेश ने आरोप लगाया कि 25 अप्रैल 2025 तक की जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार एसईसी की सहायता करने में विफल रही है।

भाषा हक पवनेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments