scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश'मानवजाति की भलाई के लिए घर पर रहें', मशहूर गीतकार गुलजार ने की खास अंदाज में लोगों से अपील

‘मानवजाति की भलाई के लिए घर पर रहें’, मशहूर गीतकार गुलजार ने की खास अंदाज में लोगों से अपील

गुलज़ार ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को अपील करते हुए कहा है, 'लॉकडाउन में बाहर निकलने से पहले हमें कई बार सोचना चाहिए.'

Text Size:

नई दिल्ली: मशहूर कवि-लेखक और फिल्म निर्माता गुलज़ार ने रविवार को देशवासियों से घर में रहने की अपील की है. प्रधानमंत्री के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद गुलजार ने अपनी आवाज में एक अपील फेसबुक पर शेयर की है और लोगों से गुजारिश की है कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें.

गुलजार ने आगे कहा है कि बहुत मुश्किल समय है और हमें इसका सामना करना होगा. हम प्रार्थना करते हैं कि ‘यह समय जल्दी निकल जाए.’

अपनी जानदार और दिल के गहरे पैठ जाने वाली आवाज़ में गुलजार अपनी कविता की चंद लाइनों को खास अंदाज में पढ़ा भी है.

दोस्तों, बड़ा सख्त वक्त आन पड़ा है

हमें इससे गुज़रना होगा,
बल्कि दुआ कीजिए कि वक्त जल्दी से गुजर जाए,,
वक्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
इसकी आदत भी आदमी सी है.

आप रुक जाइए
ये वक्त भी निकल जाएगा,

ये वक्त खैरियत से निकल जाए
उसके लिए आपका रुक जाना लाज़मी है
अपने ही घर में नज़र बंद होना जरूरी है,

घर में नज़रबंद होना
आदतन, फ़ितरतन आदमी को मंज़ूर नहीं होता,
लेकिन इस बार ये ऩजरबंदी कबूल कर लीजिए
इसमें सिर्फ आप ही का भला नहीं, पूरी इंसानी नस्ल का भला है.

सिर्फ हमारे घर, मोहल्ले, शहर और देश में नहीं
ये पूरी दुनिया में हो रहा है,

घर के बाहर कदम उठाने से पहले
रुकिए, सोचिए और लौट जाइए,

घर में रहिए-महफ़ूज़ रहिए!

वह आगे कहते हैं यह परीक्षा की घड़ी है और इस समय बहुत जरूरी है कि हम अपने आपको बांधे और खुद को लॉकडाउन के तहत घर में रखना बहुत महत्वपूर्ण है.

An Appeal

Ghar me rahe.n, Mehfooz rahe.n

Gulzar यांनी वर पोस्ट केले शनिवार, २८ मार्च, २०२०

गुलज़ार आगे यह भी कहते हैं कि किसी को पसंद नहीं है कि वह लॉकडाउन में रहे, लेकिन आज जिस तरह की घड़ी आन पड़ी है ऐसे समय में इंसान की भलाई के लिए आपको यह समझना पड़ेगा और स्वीकार करना पड़ेगा.

गीतकार ने आगे अपील की कि लॉकडाउन न केवल हमारे घर, इलाके या शहर में किया जा रहा है, बल्कि पूरे विश्व में इसका पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘किसी को भी अपने घर से बाहर निकलने से पहले सोचना चाहिए कि उसे वापस लौटना भी है.

 

फिल्म जगत से जुड़ी कई फिल्मी हस्तियों ने पीएम की घोषणा का समर्थन किया और लोगों से सामाजिक दूरी को पालन करने की अपील भी की. सुरकोकिला लता मंगेशकर और अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वह लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करें.

यहां तक की लंबे समय से बीमार चल रहे दिलीप कुमार ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी आवाज में लोगों से घर पर रहने की अपील की है इस आवाज में अभिनेत्री सायरा बानो ने भी लोगों से घरों पर रहने और जीवन बचाने का अनुरोध किया है.

कोरोनावायरस महामारी से अभीतक दुनिया भर में करीब 26,000 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 25 भारतीय भी हैं. और भारत में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी.

share & View comments