scorecardresearch
Thursday, 24 July, 2025
होमदेशनीतीश के पार्टी की कमान छोड़ने संबंधी अपने सुझाव पर कुशवाहा ने कहा : जद(यू) कार्यकर्ताओं की भावनाएं व्यक्त की हैं

नीतीश के पार्टी की कमान छोड़ने संबंधी अपने सुझाव पर कुशवाहा ने कहा : जद(यू) कार्यकर्ताओं की भावनाएं व्यक्त की हैं

Text Size:

पटना, 21 जुलाई (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को दावा किया कि वह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के हजारों कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं और उन्होंने यह सुझाव देकर उनकी ही भावनाओं को व्यक्त किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी की कमान छोड़ देनी चाहिए।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष कुशवाहा ने यहां प्रेसवार्ता में स्पष्ट किया कि वह नीतीश कुमार को एक ‘अतुलनीय नेता’ मानते हैं, जो देश की शीर्ष पांच राजनीतिक हस्तियों में शामिल हैं।

एक दिन पहले उनके सोशल मीडिया पोस्ट से राजनीतिक अटकलें लगने लगी हैं।

कुशवाहा ने कहा, ‘‘ कल मैंने जो कहा था, वह हजारों जद(यू) कार्यकर्ताओं की भावना थी। अपने अतीत के कारण, मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहता हूं। वे भी अपनी भावनाएं मेरे सामने व्यक्त करने में सहज हैं। मैंने बस उनकी भावनाएं व्यक्त की थीं।’’

कुछ वर्ष पहले कुशवाहा ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जद(यू) से इस्तीफा दे दिया था। वह जद(यू) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं।

राज्यसभा सदस्य कुशवाहा का विचार है कि बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले कुमार के लिए बेहतर होगा कि वह ‘राज्य के हित में’ सरकार चलाने पर ध्यान केंद्रित करें।

कुशवाहा का यह भी मानना है कि 75 वर्षीय जद(यू) अध्यक्ष के लिए पार्टी की कमान छोड़ देना बेहतर होगा, क्योंकि पार्टी को अब नीतीश कुमार के बेटे निशांत में ‘नई उम्मीद’ दिखाई दे रही है।

हालांकि, आज निशांत की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कुशवाहा ने सीधा जवाब देने से परहेज किया।

उन्होंने रहस्यमय लहजे में कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि निशांत या नीतीश कुमार जी के मन में क्या है। लेकिन, जाहिर सी बात है कि कोई भी राजनीति में आने के लिए स्वतंत्र है। संविधान के अनुसार, राजनीति में आने के इच्छुक व्यक्ति को उसके परिवार के करीबी सदस्य भी कानूनी तौर पर ऐसा करने से नहीं रोक सकते।’’

कम से कम तीन बार जद(यू) में शामिल हो चुके और उससे बाहर जा चुके कुशवाहा के बयानों ने पार्टी में असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है।

वैसे जद(यू) के प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य नीरज कुमार ने कुशवाहा के बयान पर कहा, ‘‘निशांत पर कोई निर्णय केवल नीतीश कुमार ही ले सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने शीर्षस्थ नेता के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments