हरिद्वार, 12 मई (भाषा) बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में हरकी पौड़ी सहित सभी स्नान घाटों पर गंगा नदी में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना की।
स्नान पर्व पर भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।
बैशाख मास की पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा को हरिद्वार में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला जहां सुबह से ही गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंचने लगे।
मान्यता है कि समाज को नयी दिशा प्रदान करने के लिए बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु ने धरती पर गौतम बुद्ध के रूप मे अवतार लिया था ।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था और मेला क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी भी की जा रही थी।
स्नान करने के लिए उमड़ी भारी भीड़ की वजह से हरिद्वार में जगह जगह जाम की स्थिति भी बनी रही।
भाषा सं दीप्ति नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.