scorecardresearch
Sunday, 30 March, 2025
होमदेशअखिलेश के 'गौशाला में दुर्गंध' वाले बयान पर भाजपा ने कहा, ऐसे लोगों को अपनी राजनीति करने के लिए दूसरा देश ढूंढना चाहिए

अखिलेश के ‘गौशाला में दुर्गंध’ वाले बयान पर भाजपा ने कहा, ऐसे लोगों को अपनी राजनीति करने के लिए दूसरा देश ढूंढना चाहिए

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘गौशाला में दुर्गंध’ वाले बयान की आलोचना की और कहा कि ऐसे लोगों को अपनी राजनीति करने के लिए कोई दूसरा देश ढूंढ लेना चाहिए क्योंकि भारत सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।

भाजपा सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी मीडिया में आई उन खबरों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा जिनमें कहा गया है कि पार्टी के विधायक राजेंद्र कुमार सिंह द्वारा संतों की तुलना ‘सांड’ से की जा रही है।

यादव ने कन्नौज में कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में गौशालाएं बना रही है क्योंकि उन्हें दुर्गंध पसंद है जबकि सपा ने राज्य में अपने कार्यकाल के दौरान इत्र पार्क स्थापित किए क्योंकि उसे अच्छी खुशबू पसंद है।

उन्होंने कहा था, ‘‘उन्हें दुर्गंध पसंद है, इसीलिए वे गौशाला बनवा रहे हैं। हमें खुशबू पसंद है, इसलिए हम परफ्यूम पार्क बना रहे थे।’’

कांग्रेस विधायक सिंह ने बुधवार को सतना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कथित तौर पर ‘साधु-संन्यासी और महामंडलेश्वर’ की तुलना ‘सांड’ से करते हुए आरोप लगाया था कि भाजपा ने साधु-संतों को अपने प्रचार के लिए छोड़ दिया है और वे ‘दूसरों के खेत चर रहे हैं’।

यादव की टिप्पणी को ‘भड़काऊ’ करार देते हुए भाजपा सांसद पात्रा ने कहा कि भारत सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ अखिलेश यादव को गौशाला में दुर्गंध नजर आती है, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के दोस्त और कांग्रेस विधायक को साधु संतों में सांड दिखता है। उसी कांग्रेस विधायक ने महाकुंभ के खिलाफ भी टिप्पणी की थी।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि उनका सनातन धर्म से कोई लगाव नहीं है और वे सनातन विरोधी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं तो कहूंगा कि हिंदुस्तान में रहते हुए अगर आप सनातन का विरोध करते हैं, गाय माता से दुर्गंध लेकर संत को ‘छुट्टा सांड’ कहते हैं तो आपको हिंदुस्तान में राजनीति करना छोड़ देना चाहिए। आपको उस भूमि की खोज करनी चाहिए जहां आप सनातन का अपमान कर सकें और उस देश में इसे सहन किया जाए। यह देश सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।’’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यादव की टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की और कहा कि सपा प्रमुख को वोटों में विश्वास है, धर्म में नहीं।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जैसे लोग जरूरत पड़ने पर वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

सिंह ने संसद परिसर में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उन्होंने (यादव) नमाज पढ़ना शुरू कर दिया है।’’

भाषा ब्रजेन्द्र सुरेश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments