scorecardresearch
Friday, 5 July, 2024
होमदेशमिजोरम में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के लिए ओमीक्रोन जिम्मेदार: अधिकारी

मिजोरम में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के लिए ओमीक्रोन जिम्मेदार: अधिकारी

Text Size:

आइजोल, चार फरवरी (भाषा) मिजोरम के विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि के लिए कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप जिम्मेदार है हालांकि, जीनोम सीक्वेंसिंग के माध्यम से इसकी पुष्टि होना बाकी है। एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के नोडल अधिकारी और कोविड-19 मामलों पर राज्य के आधिकारिक प्रवक्ता डॉ पी. लालमलसौमा ने कहा कि मिजोरम में संक्रमण की ऊंची दर के लिए ओमीक्रोन स्वरूप जिम्मेदार हो सकता है।

उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के प्रसार की पुष्टि के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग होना अभी बाकी है। लालमलसौमा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “कोविड-19 के तीव्र प्रसार के लिए ओमीक्रोन हमारा प्रमुख संदिग्ध है क्योंकि ज्यादातर लोगों में इसके लक्षण देखे गए हैं।”

राज्य में 20 दिसंबर 2021 को संक्रमण के 33 मामले सामने आए थे और एक जनवरी 2022 को 265 मामले सामने आए। इसके बाद इस साल एक फरवरी को मिजोरम में संक्रमण के 2,531 नए मामले सामने आए। अन्य बड़े शहरों और राज्यों में संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है लेकिन मिजोरम में संक्रमण में वृद्धि हो रही है।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments