scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशयूक्रेन में ध्वस्त रूसी टैंक के पुराने वीडियो को इजराइल.लेबनान युद्ध से जोड़ कर किया गया साझा

यूक्रेन में ध्वस्त रूसी टैंक के पुराने वीडियो को इजराइल.लेबनान युद्ध से जोड़ कर किया गया साझा

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (पीटीआई फैक्ट चेक) सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक टैंक के नष्ट होने का दृश्य दिखाया गया है। वीडियो को इजराइल और लेबनान के बीच चल रहे हालिया संघर्ष से जोड़कर साझा किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि हिजबुल्ला ने लेबनान में घुसे एक इजराइली टैंक को नष्ट कर दिया।

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क द्वारा की गई पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ है।

वायरल वीडियो लेबनान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष से संबंधित नहीं है, बल्कि यह वीडियो रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान का है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, “हिजबुल्ला ने हाल में लेबनान में घुसे एक इजराइली टैंक को नष्ट कर दिया।” इस वीडियो को मिलते-जुलते दावों के साथ कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।

दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो अक्टूबर 2023 में ‘एक्स’ अकाउंट ‘स्टेटस-6 (मिलिट्री एंड कॉन्फिक्ट न्यूज)’ पर मिला।

यूजर ने इसे रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान रूसी ‘टी-90एम’ टैंक पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) हमले का वीडियो बताकर शेयर किया था।

जांच के दौरान हमें यह वीडियो यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर भी मिला। इस वीडियो को 8 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया था और दावा किया गया था कि यह एक रूसी टैंक था जिसे यूक्रेनी सेना ने नष्ट कर दिया था।

इसके अलावा डेस्क को ‘कीव पोस्ट’, और ‘टेलीग्राफ’ समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस घटना का जिक्र मिला जिसमें दावा किया गया कि यूक्रेनी सेना ने 24 रूसी टैंकों को नष्ट कर दिया था।

हमारी जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि वायरल वीडियो गलत सामग्री के साथ साझा किया जा रहा है। इसका इजराइल और लेबनान के बीच हालिया संघर्ष से कोई संबंध नहीं है।

हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और अन्य के मारे जाने के बाद इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में एक सीमित जमीनी अभियान शुरू किया था। 2006 में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच हुए संक्षिप्त युद्ध के बाद से यह सबसे भीषण लड़ाई है। जमीनी झड़पों में नौ इजराइली सैनिक मारे गए हैं और इजराइल का कहना है कि इसमें 440 हिजबुल्लाह लड़ाके भी मारे गए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।

पीटीआई फैक्ट चेक

साजन

नरेश

नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments