जम्मू, दो मई (भाषा) जम्मू कश्मीर में जम्मू के नारवाल इलाके में एक पेट्रोल पंप पर मेनहोल में तेल के वाष्प के दबाव के कारण मंगलवार को विस्फोट हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और पुलिस और तेल कंपनी के विशेषज्ञ अब भी घटनास्थल की पड़ताल कर रहे हैं।
विस्फोट के बाद नारवाल इलाके में दहशत फैल गई जहां जम्मू कश्मीर की सबसे बड़ी फल और सब्ज़ी की थोक मंडी है। यह विस्फोट सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर हुआ। इस कारण पेट्रोल पंप का फर्श और पास का एक घर क्षतिग्रस्त हो गया।
जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने शाम में बताया, “ शुरुआती जांच में पता चला है कि (स्टेशन के) नीचे मेनहोन में तेल पंप करने की प्रक्रिया के दौरान वहां तेल वाष्प का दबाव रह गया जो विस्फोट होने का कारण बना।”
इससे पहले पुलिस और पेट्रोल पंप के मालिक ने कहा था कि भूमिगत बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने के बाद धमाका हुआ।
विस्फोट के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी।
जम्मू पूर्व के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी जहीर अब्बास जाफरी ने कहा था कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि धमाका शार्ट सर्किट की वजह से हुआ।
उन्होंने कहा था, ‘‘ पेट्रोल पंप के मालिक ने हमें बताया कि धमाका शार्ट सर्किट के चलते हुआ। हमने भी देखा कि बिजली के तार क्षतिग्रस्त हुए हैं।’’
जाफरी ने किसी भी साज़िश या आतंकी पहलू से इनकार किया है।
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने कहा कि जब धमाका हुआ, तब वहां कोई ग्राहक नहीं था।
भाषा नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.